शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Flights affected by dense fog in Kolkata, hundreds of flight passengers stranded
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (14:29 IST)

कोलकाता में घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित, सैकड़ों विमान यात्री फंसे

kolkata
कोलकाता। घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहा। कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और सैकड़ों यात्री फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इलाके में घना कोहरा होने की वजह से नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न तो किसी विमान ने उड़ान भरी है और न ही कोई विमान उतर सका। अधिकारियों ने बताया कि 50 मीटर दृश्यता होने की वजह से तड़के सुबह कोलकाता से उड़ान भरने वाले विमानों का परिचालन नहीं हो सका, जिसके चलते सैकड़ों यात्री फंस गए।

उन्होंने बताया कि जिन विमानों को यहां उतरना था, उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा गया जिनमें से अधिकतर विमान रांची हवाई अड्डे पर उतरे। अधिकारी ने बताया कि नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने के बाद ही परिचालन सामान्य हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के शि‍वमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब पर लिखी थी पोस्ट, तनाव के बाद धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद