ग्वाटेमाला में आग, 21 लड़कियों की मौत
सैन जोस पिनुला (ग्वाटेमाला)। मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला के एक घर में आग लगने से कम से कम 21 लड़कियों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य लोग झुलस गए हैं।
ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख नेरी रामोस ने कहा कि घटनास्थल पर 21 लोगों के शव पाए गए जिसमें सभी लड़कियां हैं। स्थानीय अस्पताल ने बताया कि इस घटना में 40 लोग झुलस गए हैं और जिनका इलाज किया जा रहा है।
रामोस ने बताया कि ग्वाटेमाला शहर की राजधानी से 25 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित 18 वर्ष आयु वर्ग तक के युवाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित वर्जिन डी असुन्सिओन गृह के बाहर दंगा भड़कने के बाद युवाओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की कोशिशों के बीच आग लगने की यह घटना घटी। लोगों के भागने के क्रम में गद्दों में आग लगने से यह भयंकर हादसा हुआ।
पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। रामोस ने कहा कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि भागने की कोशिश कर रहे किसी व्यक्ति ने तो आग नहीं लगाई। राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। (वार्ता)