• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in palghar chemical factory
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (11:28 IST)

रसायन फैक्टरी में भयावह आग, 3 की मौत, 13 घायल

रसायन फैक्टरी में भयावह आग, 3 की मौत, 13 घायल - Fire in palghar chemical factory
फाइल फोटो
मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार रात एक रसायन फैक्टरी में बॉयलर फटने के बाद लगी भीषण आग में 3 लोग मारे गए जबकि 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बोईसर-तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के रामदेव केमिकल्स में हुआ।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बॉयलर में भीषण विस्फोट के बाद रात करीब 11.45 बजे आग लगी तथा विस्फोट का प्रभाव फैक्टरी से करीब 8 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किया गया। पालघर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि आरती औद्योगिक क्षेत्र से 3 अज्ञात शव मिले हैं और लोगों के हताहत होने की आशंका है। खोज और बचाव अभियान जारी है।
 
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामदेव केमिकल्स के पास स्थित 3 फैक्टरियां भी आग में जल गई हैं। 13 लोग घायल हुए हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा अन्य फैक्टरियों में फैली आग पर काबू पा लिया गया है और उसे बुझाने का काम जारी है।
 
उन्होंने बताया कि बोईसर-तारापुर रोड पर स्थित तारापुर परमाणु विद्युत संयंत्र घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में कुपोषण से हर दिन 92 बच्चों की मौत