शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in car
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (11:34 IST)

अहमदाबाद से अंबाजी जा रहे थे, कार में आग लगने से 3 की मौत

अहमदाबाद से अंबाजी जा रहे थे, कार में आग लगने से 3 की मौत - fire in car
महेसाणा। गुजरात में महेसाणा जिले के खेरालु क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार में अचानक आग लग गई। हादसे में एक महिला और उनकी दो पौत्रियों की मौत हो गई। सभी अहमदाबाद से अंबाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-अंबाजी राजमार्ग पर आज सुबह नानीवाडी गांव के निकट एक कार में आग लग जाने से कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।

हादसे में कार सवार अहमदाबाद निवासी अंबाबेन पटेल (70) और उनकी दो पौत्री हेनीबेन (17) तथा लालीबेन (12) की मौके पर मौत हो गई। जबकि अंबाबेन के पुत्र राकेश पटेल और उसकी पत्नी वर्षाबेन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : दक्षिण के 5 राज्यों में कोरोना से 26,356 लोगों की मौत