मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire in bus in Gujrat
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (14:47 IST)

भरूच में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 70 यात्री

भरूच में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 70 यात्री - fire in bus in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात में भरूच के सी डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। बस चालक की सतर्कता से बस के सभी 70 यात्रियों को बचा लिया गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह पालेज-नंदेवाड मार्ग पर पालेज से भरूच जा रही एसटी बस में जावज गांव के निकट अचानक आग लग गई। हादसे में चालक की सूझबूझ से बस में सवार 70 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
 
बस चालक इकबाल भाई ने बताया कि बस से धुंआ निकलते देखकर उसने सभी यात्रियों को बस से उतार लिया और अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया। हालांकि आग पर काबू करते हुए उसका हाथ झुलस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
बिहार में मिट्टी खरीद घोटाला, लालू के परिवार को मिला पूरा लाभ!