मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fir against mohammad azharuddin in hyderabad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (09:30 IST)

भ्रष्टाचार मामले में मुश्किल में मोहम्मद अजहरुद्दीन, केस दर्ज

भ्रष्टाचार मामले में मुश्किल में मोहम्मद अजहरुद्दीन, केस दर्ज - fir against mohammad azharuddin in hyderabad
हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के कुछ पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ संस्था के धन के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील बोस की शिकायत के आधार पर यहां उप्पल पुलिस थाने में एचसीए के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
इस बीच, अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि मेरा इन आरोपों से कोई लेना देना नहीं है। सही समय पर मैं इसका जवाब दूंगा।
ये भी पढ़ें
160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानिए क्या है इसमें खास