Bharti Singh के खिलाफ FIR दर्ज, जोक से नाराज था सिख समुदाय
कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है। भारती ने मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारा था। इसके बाद सिख समुदाय उनसे नाराज हो गया था।
क्या है मामला? : भारती के शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बतौर गेस्ट आईं। मजाक-मजाक में भारती ने जैस्मिन से कहा कि दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालो तो सेवइयों का स्वाद आता है। मेरी दोस्त जिनकी हाल ही में शादी हुई वे पूरा दिन दाढ़ी-मूंछ से जुएं निकालती हैं।