शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion in a firecracker factory in Nadia, Bengal
Last Updated :कोलकाता , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:33 IST)

बंगाल के नदिया में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 1 घायल

बंगाल के नदिया में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 1 घायल - Explosion in a firecracker factory in Nadia, Bengal
Explosion in a firecracker factory : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में विस्फोट से 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में हुए विस्फोट में 1 महिला घायल हो गई।ALSO READ: UP : बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट, 3 लोगों की मौत, कई अन्‍य घायल
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट स्थल से 4 लोगों को जेएनएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायल महिला की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि हम मृतकों और घायल की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।ALSO READ: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पटाखा फैक्टरी में धमाका, 5 लोगों की मौत, 11 घायल
 
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्टरी में लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया। मामले में जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta