मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter with Naxalites in Sukma
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (11:48 IST)

सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर, बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर, बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद - Encounter with Naxalites in Sukma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुसनार थाना क्षेत्र में तुलसी पहाड़ी के करीब पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।


अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम डीआरजी का दल गश्त के लिए रवाना हुआ। दल जब तुलसी पहाड़ी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में कांगेर घाटी एरिया कमेटी के नक्सली शामिल थे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से एक नक्सली का शव बरामद हुआ। नक्सली की पहचान चांदामेटा एरिया कमेटी के डिप्टी मिलिशिया कमांडर कवासी देवा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक भरमार बंदूक, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अगले 48 घंटे तक बंद रह सकता है इंटरनेट, जानिए क्या है वजह