शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. earthquake in Uttarkhand
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (07:24 IST)

उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत, जानिए क्यों आते हैं भूकंप...

उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत, जानिए क्यों आते हैं भूकंप... - earthquake  in Uttarkhand
देहरादून। उत्‍तराखंड के कई जिलों में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए।
 
शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 59 मिनट पर उत्‍तराखंड के चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चमोली रहा। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। हालांकि भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
 
क्यों आते है भूकंप : दरअसल, धरती के अंदर 7प्‍लेट्स होती हैं जो घुमती रहती है। इसे अंग्रेजी में प्‍लेट टैक्‍टॉनिकक और हिंदी में प्‍लेट विवर्तनिकी कहते हैं। जहां पर ये प्‍लेट्स टकाराती हैं, वहां जोन फॉल्‍ट लाइन फॉल्‍ट होता है। जब बार- बार प्‍लेट्स टकाराती है तो कोने मुड़ने लगते हैं। और ज्‍यादा दबाव बनने पर प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में धरती से ऊर्जा बाहर आने की कोशिश करती है, जिससे रफ्तार बिगड़ती है। और भूकंप की स्थिति पैदा होती है।
 
कैसे मापते हैं भूकंप की तीव्रता और क्‍या है तरीका : भूकंप की जांच जिस स्‍केल से होती है उसे रिक्‍टर मैग्‍नीट्यूड टेस्‍ट कहा जाता है। भूकंप की तीव्रता 1 से 9 के आधार तक मापा जाता है। भूकंप को इसके सेंटर से मापा जाता है। जिसे एपीसेंटर कहते हैं। भूंकप के दौरान धरती के अंदर से निकलने वाली ऊर्जा कितनी तीव्र होती है, उसे एपीसेंटर से मापा जाता है और भूकंप के खतरे का अंदाजा लगाया जाता है।
ये भी पढ़ें
बारिश में पौधे की सिंचाई कर रहे थे शिवराज, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल