आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास भूकंप के झटके
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में तिरुपति से उत्तर-पूर्व में रविवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक करीब 01.10 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किलोमीटर की गहराई पर रहा।