शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DRI ने मुंबई में पकड़ी 1000 करोड़ रुपए की 191 किलो ड्रग्स, अफगानिस्तान से पाइप में ला रहे थे तस्कर
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (11:05 IST)

DRI ने मुंबई में पकड़ी 1000 करोड़ रुपए की 191 किलो ड्रग्स, अफगानिस्तान से पाइप में ला रहे थे तस्कर

DRI Mumbai | DRI ने मुंबई में पकड़ी 1000 करोड़ रुपए की 191 किलो ड्रग्स, अफगानिस्तान से पाइप में ला रहे थे तस्कर
मुंबई। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI‌) और कस्टम विभाग ने अभी तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट पकड़ा है। दोनों एजेंसियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई के पोर्ट से 1000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की। खबरों के अनुसार यह ड्रग्स अफगानिस्तान से ईरान के जरिए लाई गई थी।
तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया था। मीडिया खबरों के अनुसार तस्करों ने ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में छुपाकर रखा था और उसे इस तरह से पेंट किया था कि वे बांस की तरह दिखाई दें। ड्रग्स के इंपोर्ट के कागजात तैयार करने वाले 2 कस्टम हाउस एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। 4 अन्य लोगों में से एक इंपोर्टर और फाइनेंसर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने नेरूल के एमबी शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन के कस्टम हाउस एजेंट मीनानाथ बोडके, मुंब्रा के कोंडीभाऊ पांडुरंग गुंजाल को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एजेंसियों का दावा है कि अभी तक के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट को पकड़ा गया है। इससे पूर्व पिछले साल जनवरी में पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो हेरोइन अमृतसर जिले से पकड़ी थी। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसियां) (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- पर्यावरण प्रभाव आकलन का मसौदा वापस ले सरकार