सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dr Ramesh Rawat webinar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (14:00 IST)

डॉ. रावत ने किया नेशनल वेबीनार में रिसर्च पेपर प्रजेंट

डॉ. रावत ने किया नेशनल वेबीनार में रिसर्च पेपर प्रजेंट - Dr Ramesh Rawat webinar
मोहनलाल सुखाड़िया युनिवर्सिटी उदयपुर के फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एमबीए फायनेंसियल सर्विसेज मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओर से 'कोरोनावायरस एंड इट्स इम्पेक्ट ऑन इंडियन इकॉनोमी - ए रोड अहेड' पर नेशनल वेबीनार का आयोजन 14 अप्रैल को किया गया। 
 
सेमीनार में अशोक विहार चौमूं निवासी डॉ. रमेश कुमार रावत ने कोविड 19 एवं इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर जूम एप के जरिए ऑनलाइन पीपीटी के माध्यम से रिसर्च पेपर प्रजेंट किया। पेपर प्रजेंटेशन के दौरान डॉ. रावत ने लॉकडाउन से पहले से लेकर अब तक विभिन्न सेक्टर्स में हुए आर्थिक परिवर्तनों, प्रभावों एवं भारत सरकार के द्वारा उठाए गए उचित कदमों का अध्ययन कर इसके बारे में विस्तार से समझाया।
 
इसके साथ ही डॉ. रावत ने आने वाले समय में इस प्रकार की आर्थिक समस्याओं से कैसे निबटा जाए इसके लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। इन सुझावों में आने वाले समय में एग्रीकल्चर को प्रोत्साहन, भारतीय उत्पादों को प्रोत्साहन, विदेशी वस्तुओं पर प्रतिबंध, दूसरे देश के पर्यटकों को बिना स्क्रीनिंग के देश में प्रवेश नहीं, भारतीय पर्यटन को बढ़ावा,  रॉ मटेरियल के संसाधनों को विकसित करना सहित अनेक सुझाव प्रस्तुत किए।