गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dr. Ambedkar's statue damaged in Haryana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (18:58 IST)

हरियाणा में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, प्राथमिकी दर्ज

हरियाणा में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, प्राथमिकी दर्ज - Dr. Ambedkar's statue damaged in Haryana
हिसार (हरियाणा)। हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में कुछ शरारती तत्वों ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भटला गांव के डॉक्टर आंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा को सोमवार रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
 
हांसी पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कुछ गांववालों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 (किसी प्रार्थना स्थल को नष्ट करना, क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
पुलिस ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के वास्ते आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज एकत्र कर ली गई है। शिकायत दर्ज कराने वाले ग्रामीणों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और पार्क में नई प्रतिमा लगाने की मांग की। उन्होंने पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अतीक अहमद की बहन ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार, हत्याकांडों की हो स्वतंत्र जांच