शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. सिद्दारामैया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराएगी भाजपा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (07:53 IST)

मुश्किल में सिद्दारामैया, भाजपा दर्ज कराएगी मानहानि का मुकदमा

BS Yeddyurappa | सिद्दारामैया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराएगी भाजपा
कारवार। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना किसी सबूत के झूठे आरोप लगाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगी। सिद्दारामैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए धन का उपयोग करती है।
 
येदियुरप्पा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में इन आरोपों को खारिज करते हुए सलाह दी कि सिद्दारामैया को बिना किसी सबूत के बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें (सिद्दारामैया को) इस संबंध में मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
 
येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं के पास राज्य में भाजपा का सामना करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, वे झूठे आरोप लगा रहे थे जिसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
ये भी पढ़ें
के. चंद्रशेखर राव ने दी TSRTS कर्मचारियों को खुशखबरी, कहा- 100 करोड़ देंगे निगम को