गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deepti Naval
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (19:28 IST)

दीप्ति नवल बनाना चाहती थीं अमृता शेरगिल पर बायोपिक

दीप्ति नवल बनाना चाहती थीं अमृता शेरगिल पर बायोपिक - Deepti Naval
मुंबई। फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल ने खुलासा किया है कि जानी-मानी अभिनेत्री दीप्ति नवल उनकी रिश्ते की दादी और लब्ध-प्रतिष्ठित चित्रकार अमृता शेरगिल की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहती थीं।
 
 
अभिनेता ने बताया कि अमृता शेरगिल मेरे पिता की मौसी थीं। यह 30 साल पहले की बात है। मुझे याद आता है कि दीप्ति नवलजी ने उन पर काफी शोध कर लिया था। उनके पास काफी सामग्री थी।
 
जिमी ने बताया कि उस वक्त हम बच्चे थे। मैं उस वक्त उत्तरप्रदेश में था और वे परिवार से मिलने के लिए वहां आई थीं। अमृता लब्ध-प्रतिष्ठित चित्रकार थीं। उन्हें 20वीं सदी के आरंभ की बेहतरीन चित्रकार और आधुनिक भारतीय कला के अग्रदूत माना जाता है। उनका निधन दिसंबर 1941 में हुआ था।
 
जिमी ने कहा कि यदि कोई उन पर बायोपिक बनाना चाहता है तो उनके पास आ सकता है। उनके पास अमृता शेरगिल से संबंधित ढेर सारा विवरण है जिसे वे उनसे बांट सकते हैं। जिमी फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगे। इसका निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, माही गिल और चित्रांगदा सिंह का भी अभिनय है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सलमान खान या अजय देवगन, कौन करेगा रोहित शेट्टी की 'हम पांच'?