मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Naimal Khawar Khan Pakistani actress
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (09:57 IST)

इस पाकिस्तानी हसीना ने पछाड़ा भारतीय अभिनेत्रियों को, जानिए कौन है खूबसूरत नैमल खावर खान

इस पाकिस्तानी हसीना ने पछाड़ा भारतीय अभिनेत्रियों को, जानिए कौन है खूबसूरत नैमल खावर खान - Naimal Khawar Khan Pakistani actress
नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक हसीना है, जिसका नाम नैमल खावर खान हैं। नैमल ने कई भारतीय अभिनेत्रियों को पछाड़कर अव्वल स्थान पाया है। जिस पाकिस्तान में भारतीय अदाकाराओं की तूती बोलती हो और पसंद की जाती हो, वहां पर नैमर अपने मुल्क में पहली पसंद बन गई हैं। 
 
दुनिया के बहुचर्चित सर्च इंजन गूगल ने पाकिस्तान में मशहूर शख्सियतों को सबसे अधिक सर्च किए जाने वालों की सूची जारी कर दी है। टॉप 10 की इस सूची में पहले नंबर पर नैमल खावर खान हैं, जो पाकिस्तान की एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अब वे विजुअल आर्टिस्ट हैं।
इस सूची में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का नाम भी है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वे सर्च की जाने वालों की सूची में छठी पायदान पर हैं। 
 
कौन है नैमल खावर खान : नैमल खावर खान पाकिस्तान में काफी मशहूर हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से एक खास मुकाम हासिल किया है। अगस्त 2019 में उन्होंने अचानक एक्टर हमजा अली अब्बासी के साथ निकाह कर लिया। इस निकाह ने नैमल के लाखों प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया था। 
ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को लेकर पढ़ाई : निकाह करने के बाद नैमल ने एक्टिंग से तौबा कर ली। गूगल के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों ने सबसे ज्यादा नैमव खावर खान को सर्च किया है। नैमर एक विजुअल आर्टिस्ट और पैंटर भी हैं। यही नहीं, उन्होंने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को लेकर पढ़ाई भी की है।  और सोशल  नैमर ने एक्टिविस्ट के रुप में भी काफी काम किया है।
 
अदनान सामी पांचवें नंबर पर : पाकिस्तान की पर्सनालिटी लिस्ट में मशहूर गायक अदनान सामी पांचवीं पायदान पर है जबकि सारा अली खान का छठा नंबर है। भारतीय फिल्मों को इन दिनों पाकिस्तान में प्रतिबंधित किया गया है लेकिन कबीर सिंह और गली बॉय टॉप ऑनलाइन सर्च में बने रहे। पाकिस्तान में अभिनंदन वर्धमान का नाम भी काफी सर्च किया गया है। Photo courtesy: Instagram