मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Death of Goat costs loss of 2.68 crores in MCL
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (20:44 IST)

MCL को महंगी पड़ी बकरी की मौत, 2.68 करोड़ का नुकसान

MCL को महंगी पड़ी बकरी की मौत, 2.68 करोड़ का नुकसान - Death of Goat costs loss of 2.68 crores in MCL
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक सड़क दुर्घटना में एक बकरी की मौत पर बवाल मच गया। देखते ही देखते लोग सड़क पर उतर आए। इस आंदोलन की वजह से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
 
MCL ने एक बयान में बताया कि एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी। बकरी की मौत के लिए स्थानीय निवासियों ने 60 हजार रुपए के मुआवजे की मांग की।
 
बयान में कहा गया है कि इस मांग को लेकर एक पड़ोसी गांव के कुछ निवासियों की भीड़ ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया।
 
इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपराह्र दो बजकर 30 मिनट पर काम फिर से शुरू हो सका। काम बाधित होने के कारण एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ। इस काम के रुकने से सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
 
बयान में कहा गया है कि कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से काम बाधित करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।