गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyclist dies due to bull attack
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (08:51 IST)

सांड ने साइकल सवार को पटका, 10 फुट तक उछला व्‍यक्ति

bull
पंजाब के बरनाला शहर में सड़क‍ पर आवारा घूम रहे सांड ने एक साइकल सवार व्‍यक्ति को पटक दिया। सांड ने उसे 10 फुट तक हवा में उछाल दिया, जिससे व्‍यक्ति की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, पंजाब के बरनाला में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु जानलेवा साबित हो रहे हैं। इसी दौरान एक सांड ने एक व्यक्ति को साइकल सहित सींग में फंसाकर दस फुट तक हवा में उछाल दिया। जिसके चलते व्यक्ति सिर के बल गिरा और उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

दरअसल, ये सांड सड़क पर लोगों को परेशान कर रहा था। इसी बीच जब साइकल पर सवार वहां से गुजरा तो बिफरे हुए सांड ने साइकल सवार को सींग से उठाकर पटक दिया। राहगीरों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
ठाकरे- केसीआर मुलाकात से NDA को नहीं कोई खतरा, एंटी-बीजेपी बैठक पर बोले अठावले