• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 20 जुलाई 2016 (12:10 IST)

कश्मीर घाटी के 10 जिलों में कर्फ्यू जारी

कश्मीर घाटी के 10 जिलों में कर्फ्यू जारी - Curfew in Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर के 10 जिलों में आज भी कर्फ्यू जारी रहा और घाटी में हाल में हुई लोगों की मौत के विरोध में काला दिवस मनाने को लेकर अलगाववादियों के आह्वान को देखते हु्ए सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। घाटी में मंगलवार को अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण दिन रहा।
 
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद हुए संघर्षों में 42 लोगों की मौत हो गई है और 3400 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
 
दक्षिण कश्मीर में एक मुठभेड़ में वानी की मौत के बाद हुए संघर्षों को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के सभी दस जिलों में आज कर्फ्यू जारी रहेगा।
 
उन्होंने बताया कि अलगाववादियों ने कश्मीर में हाल की मौतों के विरोध में ‘काला दिवस’ मनाए जाने का आह्वान किया है जिसके मद्देनजर घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधात्मक आदेशों के सख्त क्रियान्वयन के लिए पूरी घाटी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि घाटी में स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलवामा, अनंतनाग और गंदेरबल जिलों में चार स्थानों पर पत्थर फेंके जाने की कुछ मामूली घटनाएं हुई। शेष घाटी में दिन शांतिपूर्ण रहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शादी के 10 दिन बाद ही मां बनी दुल्हन...