रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CSP slapped in Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 जून 2021 (19:29 IST)

CSP ने पहले थप्पड़ मारा, फिर बोले- यहीं गाड़ दूंगा बदतमीजी की तो...

CSP ने पहले थप्पड़ मारा, फिर बोले- यहीं गाड़ दूंगा बदतमीजी की तो... - CSP slapped in Indore
इंदौर। शहर में शनिवार को अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ इस कार्रवाई से प्रभावित लोगों का विवाद हो गया। इस बीच, सीएसपी ने दो लोगों को थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने भी लात भी चला दी। 
 
शनिवार को राजीव गांधी चौराहे से तेजपुर गड़बड़ी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे दुकानदारों का निगम व पुलिस की टीम के साथ विवाद भी हुआ। कहा-सुनी के दौरान सीएसपी जयंत राठौर ने दो व्यक्तियों को थप्पड़ भी मार दिए, जो कि वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि सीएसपी ने जिन व्यक्तियों को थप्पड़ मारा है वह बाप-बेटे थे।
 
निगम ने अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में तेजपुर गड़बड़ी से चोइथराम मंडी तक नर्मदा पाइपलाइन के ऊपर बनी फर्नीचर की 40 दुकानों को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यहां पिछले 10 सालों से दुकानें बनी हुई थीं। दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने पैसा लेकर उन्हें यहां दुकान लगाने की अनुमति दी थी। इन दुकानों से नगर निगम के कर्मचारी लगातार वसूली करते रहते थे। 
 
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 51 और मौतें, 294 नए मरीज मिले