मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crocodile
Written By
Last Modified: शाहजहांपुर , गुरुवार, 29 मार्च 2018 (14:54 IST)

शौच के लिए गया था, बना मगरमच्छ का निवाला

शौच के लिए गया था, बना मगरमच्छ का निवाला - crocodile
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में शौच के लिए गए एक ग्रामीण को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। उसका क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया है।
 
प्रभागीय वन अधिकारी मनोज खरे ने गुरुवार को बताया कि अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के जेरा रहीमपुर में रामगंगा नदी के कटान से एक बड़ा तालाब बन गया है। लाखन (42) नामक ग्रामीण रविवार शाम को उस तालाब के किनारे शौच करने गया था।
 
वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई। बुधवार शाम लाखन का आधा खाया हुआ शव तालाब में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। खरे ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टीम भेजी गई है। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हाथ में मोबाइल फटा, बच्चा गंभीर रूप से घायल