शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crazy lover attacks girl with a laugh in Pune
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (22:57 IST)

Pune Girl Attack : पुणे में दिल्ली जैसी वारदात, सनकी आशिक ने लड़की पर हंसिए से किया हमला, दरिंदे से भिड़े राहगीर

Pune Girl Attack : पुणे में दिल्ली जैसी वारदात, सनकी आशिक ने लड़की पर हंसिए से किया हमला, दरिंदे से भिड़े राहगीर - Crazy lover attacks girl with a laugh in Pune
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को एक युवती (19) पर उसके दोस्त ने दिनदहाड़े कथित तौर पर हमला कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सदाशिव पेठ के पेरुगेट इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित युवती दोनों एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और युवती ने हाल में उससे बात करना बंद कर दिया था।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संदीप सिंह गिल ने कहा कि आज सुबह युवक उस समय युवती के पास पहुंचा, जब वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर सवार थी। युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया। इससे नाराज आरोपी ने एक धारदार हथियार निकालकर युवती पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पुरुष मित्र ने बीचबचाव किया और हमलावर को रोकने का प्रयास किया और इस बीच युवती किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही। अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने युवती का पीछा किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। अधिकारी ने कहा कि युवती को सिर और हाथ में चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि युवती अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर बैठी है जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात कर रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहन चला रहा युवक आरोपी का विरोध करने के लिए वाहन से उतरता है लेकिन आरोपी बैग से एक धारदार हथियार निकाल लेता है और युवती का पीछा करने से पहले उसके मित्र पर हमला करता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
BJP सांसद से हुई चूक, वंदे भारत को लेकर नीतीश कुमार को बता दिया 'प्रधानमंत्री'