बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cows were ruthlessly loaded in the same vehicle
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (19:35 IST)

एक ही वाहन में बेरहमी से भरी हुई थीं 25 गायें, दम घुटने से 17 की मौत

Cows
बानसूर (राजस्थान)। राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में पुलिस ने गायों से भरे एक ऐसे वाहन को पकड़ा है जिसमें 25 गायें बड़ी ही क्रूरता के साथ भरी हुईं थीं। दम घुटने से इनमें से 17 गायों की मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक सुनसान कच्चे रास्ते में गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को रात में सूचना मिली कि एक ट्रक में गायें भरकर बानसूर इलाके की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। इसके बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर ट्रक को बहराम का बास गांव के पास शहीद बाबा मंदिर के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया।
 
इसकी सूचना ग्रामीणों ने ही पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर बानसूर के गिरधारी गौशाला में पहुंचाया गया। जिसमें दम घुटने से 17 गायों की मौत हो चुकी थी, वहीं बाकी गायों को गिरधर गौशाला भिजवाया गया है और इनका इलाज किया जा रहा है।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया आदेश, संक्रामक बीमारियों वाले कैदियों के लिए हो आईसोलेशन वार्ड