• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. corona lockdown in west bengal
Written By
Last Modified: रविवार, 16 मई 2021 (13:37 IST)

पश्चिम बंगाल में Lockdown, सड़कें सुनसान, दुकानें बंद

पश्चिम बंगाल में Lockdown, सड़कें सुनसान, दुकानें बंद - corona lockdown in west bengal
कोलकाता। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में 15 दिवसीय लॉकडाउन लागू होने के कारण राज्य में सड़कें सुनसान रहीं और केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन सड़कों पर देखे गए। बसें और अन्य यात्री वाहन सड़कों से नदारद रहे और अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहीं।
 
किराने की दुकानों के बाहर और स्थानीय बाजार में कुछ लोगों को मछलियां खरीदते देखा गया। राज्य में लॉकडाउन के दौरान तीन घंटे आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी गई है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन संबंधी नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
कोलकाता में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, जिसके कारण अग्रिम मोर्चे के कई कर्मियों को काम पर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
 
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को संक्रमण के 19,511 नए मामले सामने आए तथा 144 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
 
ये भी पढ़ें
'तौकते' की वजह से गोवा में आफत की बारिश, सैकड़ों पेड़ गिरे, बिजली गुल