• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress agreed to 25 seats given by DMK
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (00:16 IST)

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने द्रमुक द्वारा दी गईं 25 सीटों पर जताई सहमति

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने द्रमुक द्वारा दी गईं 25 सीटों पर जताई सहमति - Congress agreed to 25 seats given by DMK
चेन्नई। द्रमुक तथा कांग्रेस ने गुरुवार को उन 25 सीटों को लेकर सहमति जताई, जिन पर कांग्रेस 6 अप्रैल से होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। इन 25 में से 5 सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से होगा। इनमें कन्याकुमारी की 2 सीटें शामिल हैं।

अन्नाद्रमुक ने दो सीटें पूर्व केन्द्रीय मंत्री जीके वासन की अगुवाई वाली पार्टी तमिल मानिला कांग्रेस, जबकि एक सीट स्थानीय संगठन को दी है। दोनों दल सत्तारूढ़ दल के दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

अन्नाद्रमुक 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा की 189 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसे दो और सीटें मिलनी अभी बाकी हैं। द्रमुक और उसके सहयोगी दल वीसीके ने छह सीटों पर सहमति जताई है जहां वीसीके अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनमें चार सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं।

एमडीएमके के नेता वाइको ने भी द्रमुक द्वारा अपनी पार्टी को दी गईं सभी छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। द्रमुक और कांग्रेस ने 25 सीटों पर सहमति जताई है जिन पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इनमें वे पांच सीटें भी शामिल हैं, जिन पर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। कन्याकुमारी की दो सीटों कोलाचेल और विलावंकोड़े के अलावा तीन और सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ताजमहल को 'तेजो महालय' बताते हुए हिंदूवादियों ने की पूजा, CISF ने 3 लोगों को पकड़ा