• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cochin Shipyard fire
Written By
Last Updated :कोच्चि , मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (14:05 IST)

कोचीन शिपयार्ड में पोत में लगी आग, 5 की मौत

कोचीन शिपयार्ड में पोत में लगी आग, 5 की मौत - Cochin Shipyard fire
कोच्चि। केरल के कोच्चि शिपयार्ड में मंगलवार सुबह विस्फोट में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) टैंकर में हुआ। धमाके के बाद शिपयार्ड में पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है।
 
बताया जाता है कि ओएनजीसी का ड्रिल करने वाला जहाज 'सागर भूषण' मरम्मत के लिए शिपयार्ड में लाया गया था और इसी दौरान उसके वाटर टैंकर में धमाका हो गया। दमकल विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
 
धमाका सुबह करीब 11 बजे हुआ। बताया जाता है कि अवकाश होने की वजह से शिपयार्ड का कोई नियमित कर्मचारी उस समय वहां नहीं था। विस्फोट के वक्त जहाज में दिहाड़ी और ठेके पर काम करने आए मजदूर थे। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए धमाके में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। (वार्ता)