सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Vasundhara Raje statement on Budget
Written By
Last Modified: जयपुर , मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (10:17 IST)

वसुंधरा राजे के इस बयान पर मच गया बवाल...

वसुंधरा राजे के इस बयान पर मच गया बवाल... - Vasundhara Raje statement on Budget
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करने के बाद बुलाई प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार की तरफ से वादे पूरे किए जाने की कोई गारंटी नहीं है। बयान पर बवाल मच गया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
राजस्थान का बजट पेश करने के बाद पूछा गया था कि इसकी क्या गारंटी है कि जो उन्होंने घोषणाएं की हैं वो चुनाव आने तक पूरी कर ली जाएंगी, इसके जवाब में मुख्यमंत्री बोल पड़ी कि इसकी कोई गारंटी नहीं है। 
 
उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस बजट में जो भी घोषणाएं की गई हैं उन्हें चुनाव आने से ठीक एक महीने पहले तक पूरा किया जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, इसके मद्देनजर 6 महीने बाद आचार संहिता भी लग जाएगी। वसुंधरा सरकार ने बजट में किसानों की कर्ज माफी समेत कई लोक लुभावन वादे किए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता की सलाह, फसल बचाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें...