बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cloudburst caused havoc in Dharamsala
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (20:36 IST)

धर्मशाला में बादल फटने से कई दुकानें बही व घरों में घुसा मलबा

Dharamshala
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से धर्मशाला के खनियारा में स्थिति भयानक हो गई। यहां बादल फटने से शुक्रवार को भयंकर बाढ़ आ गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई दुकानें बह गईं और घरों के अंदर मलबा जमा हो गया। एक राशन डिपो भी पूरी तरह मलबे से भर गया है। इस घटना में किसी जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल फटने से आसपास की सड़कों को भी क्षति पहुंची है और आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मगर अभी के लिए ट्रांसफॉर्मर ध्वस्त होने से बिजली गुल हो गई है। जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें मलबे के कारण कई बाइकें तक धंस गई हैं और दुकानों को काफी नुकसान हुआ है।
 
बीते कई दिनों से हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश के कारण स्थिति बिगड़ती देखी गई है। राहत टीमें मौकें पर मौजूद हैं और लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है। चूंकि रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है, इस वजह से स्थिति सामान्य होने में अधिक वक्त लग रहा है।
ये भी पढ़ें
गाजियाबाद की फैक्ट्री में युवती से रेप, 3 गिरफ्तार