• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. China drones
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (12:52 IST)

चीनी नागरिक ने चेन्नई में उड़ाया ड्रोन, गिरफ्तार

china
चेन्नई। चेन्नई पुलिस ने रविवार को एक चीनी नागरिक से मरीना समुद्र तट पर बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की कोशिश के सिलसिले में पूछताछ की है।

साथ ही पुलिस ने वह ड्रोन भी जब्त कर दिया है जिसे चीनी नागरिक उड़ाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि नजदीक के श्रीपेरूमबुदुर में एक निजी कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति शाम चार बजकर करीब 30 मिनट पर समुद्र तट पर गया और बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि ड्रोन जब्त किए जाने के बाद, उसे नजदीकी थाना ले जाया गया और पूछताछ की गई। उसे कल भी थाना आने के लिए कहा गया है।