• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Dhami attended meeting of NITI Aayog
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2025 (20:17 IST)

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्‍यमंत्री धामी

NITI Aayog meeting
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सहभागिता कर उत्तराखंड की विकास यात्रा, राज्य की आवश्यकताओं तथा केंद्र एवं राज्य के समन्वय से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘विकसित राज्य-विकसित भारत 2047’ की संकल्पना को साकार करने हेतु 'विकसित राज्य उत्तराखंड' के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता से अवगत कराया। 
 
उन्होंने कहा कि इस दौरान वर्ष 2026 में पर्वतीय महाकुंभ के रूप में प्रसिद्ध 'मां नन्दा राजजात यात्रा' तथा वर्ष 2027 में हरिद्वार में 'कुंभ' के आयोजन को 'भव्य एवं दिव्य' बनाने के लिए सहयोग हेतु आग्रह किया। साथ ही जलवायु संतुलन, जैव विविधता संरक्षण और कार्बन सिंक जैसे महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय योगदान को वित्तीय संसाधनों के आवंटन में एक पैरामीटर बनाने, वर्तमान 'One Size Fits All' नीति में शिथिलता प्रदान कर राज्य की भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक विविधताओं को मान्यता देने का अनुरोध किया।
धामी ने कहा कि राज्य में पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत 'लिफ्ट इरिगेशन' को शामिल करने, पर्वतीय शहरों में बढ़ती ड्रेनेज समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक और टिकाऊ ड्रेनेज प्रणालियों के विकास हेतु समग्र योजना बनाने का भी सुझाव दिया।
 
होम स्टे बनाने पर सब्सिडी : हमारी सरकार द्वारा उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे बनाने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उत्तराखंड सरकार की होम स्टे योजना से राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से जहां एक ओर रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह रिवर्स पलायन में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।
Edited By: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
CM भगवंत मान ने नीति आयोग की बैठक में उठाया पंजाब-हरियाणा जल विवाद का मुद्दा