गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Building collapsed in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (23:23 IST)

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर फटने से इमारत ढही, छह की मौत

Delhi
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के सुदर्शन पार्क में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से बृहस्पतिवार को एक इमारत आशिंक रूप से ढह गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई। 
 
पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग को रात आठ बजकर 48 मिनट पर इस संबंध में सूचना मिली थी और दमकल की आठ गाड़ियों को एंबुलेंसों के साथ मौके पर भेजा गया था।
 
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया, 'एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की यह घटना सुदर्शन पार्क क्षेत्र में हुई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इमारत में भूतल और पहली मंजिल थी।' (भाषा) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
कोहरे के चलते 55 ट्रेनें रद्द और 12 देरी से चल रही हैं : रेलवे