मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Boyfriend robbed girlfriend's house in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (14:38 IST)

UP में प्रेमिका ने अपने ही घर में कराई प्रेमी से चोरी, जानिए क्‍या है मामला...

UP में प्रेमिका ने अपने ही घर में कराई प्रेमी से चोरी, जानिए क्‍या है मामला... - Boyfriend robbed girlfriend's house in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक के प्यार में पागल युवती ने घर के फर्श में गड़े सोने-चांदी के जेवरात की चोरी प्रेमी से कराई। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए।

खबरों के अनुसार, मामला जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे की कच्ची गली का है। यहां 13 अप्रैल की रात को एक व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। बाद में जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो वह आरोपी तक पहुंच गई।

आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह फरियादी की बहन से प्‍यार करता था। 13 तारीख की रात जब प्रेमिका का परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था तो उसी दिन दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी किए गए जेवर बेचने के बाद दोनों कहीं भाग जाने की फिराक में थे। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहनों को भी बरामद कर लिया और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें
MP में 1.58 करोड़ रुपए का विदेशी सोना जब्‍त, आभूषण विक्रेता समेत 5 लोग गिरफ्तार