• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bjp mla vikram saini says i promised to break limbs of peoples who kill-cows
Written By
Last Updated : रविवार, 26 मार्च 2017 (11:39 IST)

भाजपा विधायक बोला, गोहत्या करने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा

भाजपा विधायक बोला, गोहत्या करने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा - bjp mla vikram saini says i promised to break limbs of peoples who kill-cows
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि जो वंदे मातरम् कहने में संकोच करते हों। भारत माता की जय कहने में जिनका सीना चौड़ा न होता हो दर्द सा महसूस होता हो, जो गऊ माता को भी न मानते हों, उनकी हत्या करते हों, मैंने वादा किया था, ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा’।

दरअसल, शनिवार को शामली के थाना भवन से विधायक सुरेश राणा राज्यमंत्री बनने के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। उनके स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
 
इस दौरान खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने मंच से गो-माता पर बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 'जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।'
 
उन्होंने कहा कि मेरे साथ युवाओं की टीम है। यह टीम ऐसी है कि अगर पाकिस्तान या चीन से युद्ध हो जाए तो बिना वेतन लिए सीमा पर जा सकते हैं।