• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar minister surendra yadav controversial statement on army agniveer plan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (20:05 IST)

जिसने अग्निवीर योजना बनाई उसे फांसी पर लटकाओ, बिहार के मंत्री का विवादित बयान

Controversial statement on Agniveer
पटना। बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव ने भारतीय सेना की अग्निवीर योजना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी इस योजना को तैयार किया है, उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। इस योजना से सेना कमजोर होगी। यादव ने कहा कि आज साढ़े 8 साल बाद वर्तमान के सभी सैनिक रिटायर हो जाएंगे, दूसरी ओर अग्निवीरों की तो ट्रेनिंग ही पूरी नहीं होगी। ऐसे में आने वाले समय हमारी सेना 'हिजड़ों की फौज' बनकर रह जाएगी। 
यादव ने कहा कि सेना की अग्निवीर योजना 100 फीसदी गलत है। जो भी इस तरह का प्रस्ताव लाया है, उसे फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 4 साल बाद जब अग्निवीर सेना से लौटेगा और कोई रिश्ते के लिए पूछेगा तो उलटे पांव लौट जाएगा। अग्निवीरों को देखकर वे ऐसा ही कहेगा कहां बेटी देकर बर्बाद करेंगे। 
 
हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि 4 साल के बाद इन वीरों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं में से एक है, लेकिन 4 साल काम करने वाले अग्निवीरों से सेना किस तरह मजबूत होगी? 
ये भी पढ़ें
क्या है 'वारिस पंजाब दे' और कौन है अमृतपालसिंह जिसने मचा दिया पंजाब में बवाल