शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bigg boss fame arshi khan accident in delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 नवंबर 2021 (23:13 IST)

दिल्ली में एक्सीडेंट के बाद अर्शी खान को सीने में दर्द की शिकायत

दिल्ली में एक्सीडेंट के बाद अर्शी खान को सीने में दर्द की शिकायत - bigg boss fame arshi khan accident in delhi
नई दिल्ली। सोमवार दोपहर एक्सीडेंट में जख्मी हुईं अभिनेत्री अर्शी खान को सीने में दर्द की शिकायत है। अर्शी का दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक्सीडेंट हो गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि अर्शी खान ने बिग बॉस के सीजन 14 से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में शिवालिक रोड पर हुए एक्सीडेंट के बाद अर्शी खान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अर्शी के साथ उनकी असिस्टेंट रेखा भी मौजूद थीं। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक अभिनेत्री खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बताया जा रहा है कि अर्शी को एक्सीडेंट के बाद सीने में दर्द की शिकायत है। हालांकि दुर्घटना के समय एयरबैग खुलने से उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आईं। अर्शी के फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।