मालदा में बंद समर्थकों का पुलिस पर हमला, हवाई फायरिंग
मालदा/ दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के सुजापुर में बंद समर्थकों ने राजमार्ग पर पुलिस का एक वाहन जला दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां दागनी पड़ी।
पुलिसकर्मी राजमार्ग पर जुटे बंद समर्थकों को तितर-बितर करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आंदोलनकारियों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बावजूद जब आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी।
दार्जिलिंग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बंद का वहां कोई असर नहीं पड़ा है। दार्जिलिंग में ज्यादातर कर्मचारी संघ बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं। शहर की सभी दुकानें खुली रहीं और सड़कों पर सामान्य तौर पर वाहन नजर आये हालांकि कुछ बैंक जरूर बंद रहें।
इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, CPIM की कोई विचारधारा नहीं है। रेलवे पटरियों पर बम लगाना 'गुंडागर्दी' है। आंदोलन के नाम पर यात्रियों की पिटाई की जा रही है और पथराव किया जा रहा है। यह 'दादागिरी' है, आंदोलन नहीं। मैं इसकी निंदा करती हूं।