शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Best private university awarded to SPU
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (20:46 IST)

एसपीयू को सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय का सम्मान

एसपीयू को सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय का सम्मान - Best private university awarded to SPU
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 'प्रोफेशनल और कौशल शिक्षा में सिक्किम के सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय 2023' से सम्मानित किया गया। अश्विन राजन को यह पुरस्कार नई दिल्ली में डायलॉग इंडिया द्वारा आयोजित बिजनेस कनेक्ट : एकेडेमिया-इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स-2023 समारोह में प्राप्त हुआ।
 
यह पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि एवं सांसद द्वारा प्रदान किया गया। अशोक वाजपेई, डॉ. सारिका अग्रवाल, प्रबंध संपादक, डायलॉग इंडिया ग्रुप, अनुज अग्रवाल, संस्थापक और प्रधान संपादक, डायलॉग इंडिया ग्रुप। देश और दुनिया के हर क्षेत्र के दिग्गजों के साथ चिंतन, मंथन और समाधान तक की चर्चा की यह सातवीं कड़ी 8 जुलाई को पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से उनके मुख्य सभागार में आयोजित की गई थी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा और उद्योग व्यापार जगत के दिग्गजों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत और उद्योग जगत की 500 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सौरभ सान्याल, महासचिव, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, प्रोफेसर प्रियरंजन त्रिवेदी, अध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ, डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी, पवन सिन्हा, आध्यात्मिक गुरु, प्रेरक, दार्शनिक और शिक्षाविद्, यूपी सिंह, औपचारिक सचिव, भारत सरकार, अध्यक्ष, एनटीएसबी, भारत सरकार, कमांडर वीके जेटली, राष्ट्रीय समन्वयक यूथ4नेशन, पूर्व अध्यक्ष आईआईटी खड़गपुर, श्रीमती नूतन शर्मा, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त, डॉ. संजीव शर्मा, संपादकीय सलाहकार, डायलॉग इंडिया, अभिषेक दुबे, सीईओ, बिजनेस कनेक्ट मैगजीन, मयंक मधुर, फिल्म, निर्माता, अशोक ध्यानचंद, हॉकी खिलाड़ी-भारतीय जीत के हीरो 1975 हॉकी विश्वकप, मुकेश कुमार मीना, स्पेशल सीपी, दिल्ली पुलिस आदि उपस्थित थे। 
 
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हेमन्त गोयल, प्रबंधन सदस्य मुकेश गोयल एवं सिद्धार्थ गोयल, कुलपति प्रोफेसर जेए अरुलचेलकुमार, प्रो-वाइस चांसलर, प्रो. जसवंत सोखी, रजिस्ट्रार प्रो.रमेश कुमार रावत के साथ सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी और छात्रों ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की है।