शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Badgam
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जून 2019 (11:07 IST)

सुरक्षा बलों ने बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

Badgam। सुरक्षा बलों ने बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद - Badgam
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बुगाम इलाके में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि बल के जवान खोज अभियान में जुटे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। अधिकारी ने बताया कि बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है और मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। आतंकवादी की पहचान और उसके समूह के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पानी बचाने के लिए पीएम मोदी ने किया जनआंदोलन शुरू करने का आव्हान, पढ़िए 'मन की बात' की खास 10 बातें