रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with militants in Badgam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2019 (11:04 IST)

बड़गाम में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने की जवाबी कार्रवाई

Terrorist encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में शुक्रवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। 2 से 3 आतंकवादियों के इस क्षेत्र में छिपे होने की रिपोर्ट है। ऐहतियातन बड़गाम क्षेत्र में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने बड़गाम के क्रालपोरा चौक में तड़के घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया।

इस दौरान सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने कहा कि 2 से 3 आतंकवादियों के इस क्षेत्र में छिपे होने की रिपोर्ट है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ऐहतियातन बड़गाम क्षेत्र में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है, किसी भी तरह के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाबल को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
monsoon update: भारी बारिश के बाद पानी में डूबी मुंबई, अलर्ट जारी