• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. auto permits in Maharashtra
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (08:39 IST)

महाराष्ट्र में मराठी जानने वालों को ही मिलेगा ऑटो परमिट

महाराष्ट्र में मराठी जानने वालों को ही मिलेगा ऑटो परमिट - auto permits in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री ने ऐलान किया है कि मराठी न आने वालों को अब ऑटो परमिट नहीं मिलेगा। राज्य सरकार में दिवाकर रावते शिवसेना के कोटे से परिवहन मंत्री बने हैं।
 
मंत्री दिवाकर रावते ने संवाददातों से बात करते हुए कहा है कि ऑटो चलाने वाले को स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। जिससे उपभोक्ता से वह आसानी से बातचीत कर सके। महाराष्ट्र का परिवहन विभाग नवम्बर में मुम्बई उपनगर, ठाणे और रायगढ़ इलाके में पुराने और नए मिलाकर कुल 1 लाख 40 हजार 65 परमिट्स जारी करने जा रहा है।
 
इन परमिट्स को पाने के लिए अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान मराठी भाषा का ज्ञान जांचा जाएगा। ऑटो परमिट एक विशेष पत्र है जो इलाके में ऑटो चलाकर व्यवसाय करने की अनुमति देता है। इस परमिट को परिवहन विभाग से जारी किया जाता है। (एजेंसी)