बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. attack on company operating base of army
Written By
Last Modified: ईटानगर , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (14:51 IST)

अरुणाचल में सेना के कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर हमला

अरुणाचल में सेना के कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर हमला - attack on company operating base of army
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में नियाउसा स्थित सेना की लांगडिंग बटालियन के कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर संदिग्ध उग्रवादियों ने बीती देर रात हमला किया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात उग्रवादियों ने देर रात लगभग सवा बजे लांगडिंग जिले में नियाउसा स्थित सैन्य प्रतिष्ठान पर गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शामली में जहरीली गैस का रिसाव, 300 बच्चे बीमार