आसाराम के बेटे ने मांगी जमानत, 2 सीटों से लड़ेगा चुनाव...
सूरत। विवादास्पद धर्मगुरु आसाराम बापू के बेटे नारायण साई ने उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में 2 सीटों से उम्मीदवारी और नामांकन के लिए गुरुवार को यहां अदालत में अस्थायी जमानत की अर्जी दी।
नाबालिग युवती के यौन शोषण के आरोप में दिसंबर 2013 में गिरफ्तारी के बाद से गुजरात के सूरत में लाजपुर सेंट्रल जेल में बंद नारायण साई के वकील कल्पेश देसाई ने बताया कि उनके मुवक्किल गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद और वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट से अपनी ही पार्टी ओजस्वी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। नामांकन आदि के लिए हमने जमानत की अर्जी की है। इस पर गुरुवार को ही सुनवाई होगी। चूकि उनके मुवक्किल केवल आरोपी हैं और अब तक उन्हें सजा नहीं हुई है इसलिए उनके चुनाव लड़ने के संवैधानिक अधिकार पर रोक नहीं लगाई जा सकती।
ज्ञातव्य है कि सूरत की 2 बहनों में से 1 ने नारायण साई पर तथा दूसरी ने उसके पिता आसाराम पर दुष्कर्म और यौन शोषण का आरोप लगाया था। नारायण साई पर दुष्कर्म के अलावा पुलिसकर्मियों और अन्य को रिश्वत देने का आरोप भी है। हाल में उसने जेल में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर उनसे सहयोग भी मांगा था।
ज्ञातव्य है कि नारायण साई का असली नाम नारायण आसाराम हरपलानी है और उससे अलग रह रही उसकी पत्नी जानकी ने उसके तथा आसाराम के खिलाफ प्रताड़ना की एक शिकायत राजस्थान में गत सितंबर में दर्ज कराई थी। जानकी का आरोप था कि साई ने उसे बताए बगैर एक साधिका से शादी कर ली थी और दोनो की एक नाजायज संतान भी है।
उधर बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के एक अन्य मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम अपने बेटे के चुनाव लड़ने के खिलाफ है। हाल में वहां अदालत में पेशी के दौरान आसाराम ने कहा था कि कुछ स्वार्थी लोग नारायण को बहका रहे हैं, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। (वार्ता)