• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. An army jawan arrested for throwing a grenade at a YouTuber's house
Last Updated :चंडीगढ़ , गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (12:43 IST)

पंजाब में यूट्यूबर के घर पर फेंका हथगोला, सेना का जवान गिरफ्तार

A grenade was thrown at the house of a YouTuber in Jalandhar
throwing a grenade at a YouTuber's house: जालंधर के एक यूट्यूबर (YouTuber's) के घर पर पिछले महीने हथगोला फेंकने की घटना के सिलसिले में सेना के एक जवान (army jawan) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान सुखचरण सिंह को एक आरोपी को हथगोला फेंकने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर रोजर संधू के आवास पर 15-16 मार्च की दरमियानी रात को एक हथगोला फेंका गया था हालांकि यह फटा नहीं था।ALSO READ: क्या है नेशनल हेराल्ड केस जिसमें सोनिया और राहुल गांधी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार?
 
जवान को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा : पुलिस ने कहा कि उसने मामले में जवान की भूमिका के बारे में सेना के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। पुलिस ने बताया कि जालंधर की एक अदालत ने सेना के जवान को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है।ALSO READ: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम से भारत लाने की तैयारी

घटना के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूबर के आवास पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। घटना के सिलसिले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta