• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. after seeing nagin dance of groom, bride refused to marry
Written By
Last Modified: शाहजहांपुर , शुक्रवार, 30 जून 2017 (16:21 IST)

दूल्हे ने किया नागिन डांस, दुल्हन ने तोड़ी शादी

दूल्हे ने किया नागिन डांस, दुल्हन ने तोड़ी शादी - after seeing nagin dance of groom, bride refused to marry
शाहजहांपुर। एक व्यक्ति को अपनी ही शादी में शराब पीकर नागिन डांस करना उस समय खासा महंगा पड़ गया जब दुल्हन ने नाराज होकर शादी ही तोड़ दी। इस पर बवाल मच गया। दुल्हन को मनाने का हरसंभव प्रयास किया गया पर बात नहीं बनी और बारात को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। । 
 
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक बारात जब दुल्हन के द्वार पर पहुंची तो दूल्हे के दोस्तों ने उस समय जमकर डांस किया। इतने में किसी ने दूल्हे को भी डांस के लिए बुला लिया और उसने नागिन डांस शुरू किया कि वधु पक्ष के लोग दंग रह गए। दूल्हे के हावभाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने शराब पी रखी है।
 
यह बात जैसे ही पता चली दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से हड़कंप मच गया क्योंकि दोनों के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे। इसके बाद परिवार के लोगों ने दुल्हन को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह किसी शराबी के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिताना चाहती। 
ये भी पढ़ें
सोना सस्ता हुआ, चांदी भी टूटी