• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. accident in pali, 6 devotees returning form ram devra dies
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2022 (08:37 IST)

पाली में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत

pali
जयपुर। राजस्‍थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्‍कर हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
 
इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: मध्यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट