कुलगाम में सेना के काफिले पर हमला, दो जवान शहीद
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किमी दूर, जिले के काजीगुंड इलाके में लोअर मुंडा टोल चौकी के नजदीक आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें सेना के छह जवान घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। बाकी के चार जवानों की उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों की तलाश जारी है।