बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 6 jawans injured as militants attack Army convoy in Kulgam
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 3 जून 2017 (23:29 IST)

कुलगाम में सेना के काफिले पर हमला, दो जवान शहीद

Kulgam
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है। 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किमी दूर, जिले के काजीगुंड इलाके में लोअर मुंडा टोल चौकी के नजदीक आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें सेना के छह जवान घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। बाकी के चार जवानों की उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों की तलाश जारी है।