गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 laborers killed in a chimney blast in Bihar
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (09:16 IST)

बिहार में चिमनी में ब्लास्ट होने से 5 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे

बिहार में चिमनी में ब्लास्ट होने से 5 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे - 5 laborers killed in a chimney blast in Bihar
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर मिली है। यहां के एक ईंट उद्योग के चिमनी में विस्फोट से हुआ। इस घटना में जहां आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए हैं, वहीं 5 मजदूरों की मौत हो गई। चिमनी ब्लास्ट होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
 
चिमनी के ब्लास्ट में कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी संभावना है। हादसा रामगढ़वा के नारीरगिर गांव के समीप की है, जहां ईंट उद्योग है। चिमनी में हुई विस्फोट की घटना के बाद वहां से 5 शवों को बरामद कर लिया गया है लेकिन मलबे में और लोगों के दबे होने की है आशंका। 7 मजूदरों को इलाज के रक्सौल भेजा गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में वाहन खाई में गिरा, हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत