शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. चलती ट्रेन से 5 मजदूर कूदे, पुलिस ने पकड़ा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (11:19 IST)

चलती ट्रेन से 5 मजदूर कूदे, पुलिस ने पकड़ा

Special train
शाहजहांपुर (उप्र)। अमृतसर से मजदूरों को लेकर गोंडा जा रही विशेष ट्रेन से 5 मजदूर शाहजहांपुर में कूद गए जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया।
 
रेलवे पुलिस थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अमृतसर से गोंडा जा रही सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शुक्रवार सुबह 5 बजे रोजा पहुंची। ट्रेन को सीतापुर होकर जाना था। जब ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो शाहजहांपुर जिले में रहने वाले 5 मजदूर चलती ट्रेन से कूद गए।
उन्होंने बताया कि रोजा रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक विनोद तिवारी ने जब मजदूरों को ट्रेन से कूदते हुए देखा तो उन्होंने पुलिस बल के साथ मिलकर उन्हें पकड़ लिया तथा हिरासत में ले लिया।
 
सिंह ने बताया कि ट्रेन से कूदे मजदूरों अरविंद सिंह, सेठ पाल, मुनेंद्र सिंह, धर्मेंद्र और सोनू को हिरासत में लेकर अधिकारियों के निर्देश पर क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मथुरा में 85 औद्योगिक इकाइयों को मिली Lockdown से मुक्ति, जल्द शुरू होगा काम