शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 crore rupee fraud from 3 SBI atm
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (15:13 IST)

छत्तीसगढ़ में SBI के 3 ATM से एक करोड़ रुपए गायब

छत्तीसगढ़ में SBI के 3 ATM से एक करोड़ रुपए गायब - 1 crore rupee fraud from 3 SBI atm
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की कोतवाली पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के तीन एटीएम काउंटर से एक करोड़ रुपये पार करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
 
नगर पुलिस अधिकारी हिमसागर सिदार ने बताया कि एसबीआई के प्रबंधक की शिकायत के अनुसार बैंक के केरला होटल के पास कोठारी मार्केट समेत तीन एटीएम से बीते तीन महीने में लगभग एक करोड़ रुपए अज्ञात लोगों द्वारा निकाले गए हैं। निकाली गई राशि की इंट्री भी मशीन में दर्ज नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में जब बैंक अधिकारियों ने एटीएम में डलवाई गई राशि और आहरण की गई राशि का मिलान किया गया, तो पता चला की तीन महीने में एक करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं।
 
इसके बाद बैंक प्रबंधन ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बैंकर्स की आरंभिक जांच में एटीएम मशीनों से कार्ड के जरिए रकम निकालने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें
मास्क नहीं पहनने वालों की लगाओ Corona केन्द्र में ड्‍यूटी-हाई कोर्ट